राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की नामसूची जारी
(CRI)14:39:06 2025-09-23
चित्र VCG से है
राजकीय फिल्म ब्यूरो से आयोजित वर्ष 2025 राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की नामसूची जारी करने की रस्म 22 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित हुई।
परिचय के अनुसार राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में रिलीज़ होने वाली फिल्म इतिहास, कॉमेडी, एनिमेशन, फैंटसी आदि अनेक किस्मों की होंगी, जिसमें श्रृंखलात्मक फिल्म स्वयंसेवक सेना की तीसरी फिल्म The Volunteers: Peace at Last शामिल है।
बता दें कि इन फिल्मों की बुकिंग 23 सितंबर से शुरू होगी।