फसल की भरपूर पैदावार से खुशियों की लहर दौड़ पड़ी

फसल की भरपूर पैदावार से खुशियों की लहर दौड़ पड़ी

हर साल की भाँति इस साल भी फसल महोत्सव का आगमन हुआ, सुनहरी धान की बालियाँ हँसते हुए झुकी हुई हैं, गोलमटोल शरद चंद्रमा नाशपाती और रोएंदार कीवी फल बांस की टोकरियों में भरकर लदी हुई हैं...

हमने कैमरा उठाया और लोगों की हर एक गर्मजोशी भरी मुस्कान को कैद कर लिया। इस पल में, मिठास केवल फलों की नहीं थी, बल्कि उनकी आँखों में छुपी न रह सकने वाली अपार खुशियों की भी थी।

फसल की भरपूर पैदावार से खुशियों की लहर दौड़ पड़ी।