CIFTIS में चीन के उभरते आईपी सितारों की झलक

(CRI)15:02:42 2025-09-19

10 से 14 सितंबर तक पेइचिंग में आयोजित 2025 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले (CIFTIS) में 85 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने प्रदर्शनियों और कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया को सम्मानित अतिथि देश के रूप में चुना गया।

इस वर्ष के मेले की प्रमुख आकर्षणों में से एक चीन की रचनात्मक आईपी (बौद्धिक संपदाएँ) रहीं। प्यारे और आकर्षक डिज़ाइनों से लेकर आधुनिक और स्टाइलिश रुझानों तक, परंपरा से प्रेरित रचनाओं से लेकर वैश्विक स्तर पर पसंद किए जाने वाले प्रतिभागियों तक — ये मनमोहक स्वदेशी आईपी और उनके उत्पाद न केवल लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा बन रहे हैं, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहुँच लगातार बढ़ा रहे हैं।