अगस्त के अंत तक चीन में चार्जिंग बुनियादी सुविधाओं की कुल संख्या 1.7 करोड़ से अधिक पहुंची
(CRI)10:11:26 2025-09-19
चित्र VCG से है
पेइचिंग समयानुसार 18 सितंबर को, चीन के राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन ब्यूरो द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस अगस्त के अंत तक, चीन में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग बुनियादी सुविधाओं की कुल संख्या 1.7348 करोड़ तक पहुंच गई, जो वर्ष 2024 की इसी अवधि की तुलना में 53.5 प्रतिशत ज्यादा है। वर्ष 2025 की दूसरी छमाही से, चीन में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग बुनियादी सुविधाओं की कुल संख्या की औसत मासिक वृद्धि लगभग 6 लाख रही है, जो चीन के चार्जिंग बुनियादी सुविधाओं में मजबूत वृद्धि को दर्शाता है। इनमें से, चीन में निजी चार्जिंग सुविधाओं का दबदबा है, जिनकी संख्या 1.3 करोड़ से अधिक है, जो सार्वजनिक चार्जिंग सुविधाओं की संख्या से तीन गुना से भी अधिक है।