चीन ने उपग्रह इंटरनेट तकनीक प्रायोगिक उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया
(CRI)08:54:25 2025-09-17
पेइचिंग समयानुसार 16 सितंबर की सुबह 9 बजकर 6 मिनट पर, चीन ने च्युछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च 2सी वाहक रॉकेट और युआनजेंग 1एस ऊपरी चरण का उपयोग करके एक उपग्रह इंटरनेट तकनीक प्रायोगिक उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इस उपग्रह ने अपनी निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया और इस बार का मिशन पूर्ण रूप से सफल हुआ।
यह मिशन लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेटों की श्रृंखला की 595वीं उड़ान है।