22वें चीन—आसियान मेले में शामिल 3200 से अधिक उद्यम
16 सितंबर को आयोजित 22वें चीन-आसियान मेले की न्यूज ब्रीफिंग से मिली ख़बर के अनुसार इस मेले में 60 देशों के 3200 से अधिक उद्यम भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी का कुल क्षेत्रफल 1 लाख 60 हजार वर्गमीटर होगा, जिसमें चीन और आसियान देशों के सहयोग की नवीन उपलब्धियां दर्शायी जाएंगी।
परिचय के अनुसार मुख्य प्रदर्शनी स्थल पर एआई विशेष पैवेलियन, नयी किस्म वाली उत्पादक शक्ति विशेष पैवेलियन और नीली अर्थव्यवस्था प्रदर्शनी क्षेत्र स्थापित हैं। आसियान देशों की सिलसिलेवार प्रसिद्ध कंपनियां इस में भाग ले रही हैं, जो विनिर्माण, ऊर्जा, जहाज़रानी, स्मार्ट कृषि व रिटेल आदि क्षेत्रों को कवर करती हैं। बेल्ट एंड रोड अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी क्षेत्र में पाकिस्तान व दक्षिण कोरिया समेत 33 देश भाग ले रहे हैं।
बता दें कि 22वां चीन- आसियान मेला 17 से 21 सितंबर तक दक्षिण चीन के क्वांग शी चुआंग स्वायत्त प्रदेश की राजधानी नाननिंग में आयोजित हो रहा है।