पश्चिमी शीत्सांग का मोती : संस्कृतिक-पर्यटन विकास से रोज़गार में बढ़ावा, आय में वृद्धि


चित्र VCG से है

12 तारीख़ को शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश अली क्षेत्र के संस्कृति और पर्यटन ब्यूरो द्वारा पत्रकारों को मिली जानकारी के अनुसार, पता चला है कि पिछले कुछ वर्षों में वहाँ पर्यटन और संस्कृति से जुड़े उद्योगों में तेज़ी से प्रगति हुई है, , जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार और आय बढ़ाने में मदद मिली है। पिछले तीन वर्षों में इस क्षेत्र में 46.5 लाख से अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ, जिनके कुल 6 अरब 63 करोड़ 80 लाख युआन का व्यय दर्ज किया गया। आँकड़ों के अनुसार, केवल पिछले दो वर्षों में ही इन उद्योगों के माध्यम से 8,762 स्थानीय कृषकों एवं चरवाहों को रोजगार उपलब्ध कराया गया तथा 8 करोड़ 41 लाख 74 हजार की अतिरिक्त आय दर्ज की गई।

अली क्षेत्र के संस्कृति और पर्यटन ब्यूरो के उपाध्यक्ष ली वनपिंग ने जानकरी देते हुए कहा कि पुलान काउंटी के गोंग्शा गाँव की सहकारी समितियों सहित अन्य सात सामूहिक आर्थिक इकाइयाँ ने गंगरिनपोचि पर्यटन स्थल का लाभ उठाते हुए 1,300 किसानों और चरवाहों के लिए रोजगार प्रदान कर 80 लाख युआन की आय अर्जित की, जिससे “दृश्य क्षेत्र + सहकारी समिति” के बीच लाभ-संबंधी तंत्र मजबूत हुआ। वहीं, गैज़े सीनगुओ के वस्त्र-सिलाई की दुकान समेत 8 सांस्कृतिक-विरासत हस्तशिल्प कार्यशालाओं के द्वारा 35 लाख युआन की आय दर्ज की, जिससे 300 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ “कौशल हस्तांतरण + आर्धिक समृद्धि” की सतत विकास श्रृंखला स्थापित हुई है।

अली क्षेत्र में सांस्कृतिक और पर्यटन लाभकारी अभियान तेज़ी से लागू किए जा रहे हैं और कृषि-सांस्कृतिक-पर्यटन विशेष योजना का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। 2025 से अब तक क्षेत्र में 1,694 सांस्कृतिक लाभ से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनसे 3 लाख 46 हजार 600 लोगों को लाभ मिला। इसके साथ-साथ, स्थानीय उद्यमों को 227 सांस्कृतिक-रचनात्मक उत्पादों के अनुसंधान व विकास के लिए प्रोत्साहित किया गया और 23 ऑफलाइन प्रदर्शनी बिक्री बिन्दु स्थापित किए गए हैं , इसकी बदौलत धीरे धीरे “अली की सौगात” ब्रांड प्रणाली का प्रारंभिक ढांचा तैयार किया जा रहा है।

अली क्षेत्र के चाडा काउंटी के तोलिन कस्बे की रहने वाली त्सेरिन चांग्ज़ुए ने अपने गाँव में पर्यटन से आई बदलावों का स्वयं अनुभव किया और अब वह गुगे साम्राज्य के अवशेषों की मार्गदर्शक बन गई हैं। उन्होंने हमें बताया कि, “मैं अपनी वर्तमान नौकरी से बहुत संजोती हूँ और मेरी आमदनी स्थिर है। मैं चाहती हूँ कि अधिक से अधिक लोग अली के इतिहास और संस्कृति से वाकिफ हों।”

हाल के वर्षों में, अली क्षेत्र ने विशेष सांस्कृतिक-पर्यटन ब्रांड के निर्माण पर जोर दिया है। गंगरिनपोछी—मापांगयोंग्छो पर्यटन स्थल के राष्ट्रीय 5A-श्रेणी के दर्शनीय स्थल के रूप में विकास के दर्जे को आगे बढाया है। इसके साथ ही गुगे सांस्कृतिक अवशेष पार्क और बांगोंग झील राष्ट्रीय 4A-स्तरीय दर्शनीय स्थल सफलतापूर्वक स्थापित किया गया, तथा शियायी-कओ को राष्ट्रीय 3A-स्तरीय दर्शनीय स्थल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही, अली क्षेत्र में अब तक 217 अमूर्त सांस्कृतिक विरासत डिजिटल अभिलेख तैयार किए जा चुके हैं, 118 अमूर्त-सांस्कृतिक विरासत उत्तराधिकिरियों की पहचान की गयी है और तो और 44 प्रादेशिक स्तरीय अमूर्त सांस्कृतिक उत्तराधिकारियों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी ।