पहला C909 चिकित्सीय विमान औपचारिक रूप से सौंपा गया
चित्र VCG से है
चीनी वाणिज्यिक उड़ान कंपनी (Commercial Aircraft Corporation of China, Ltd.,COMAC) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली C909 चिकित्सीय विमान 9 सितम्बर को हेनान प्रांत के झेंगझोउ में चीनी फेलोंग जनरल एविएशन कंपनी को सौंपी दी गई। इस विमान को आपातकालीन बचाव, दूरदराज़ क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं और गम्भीर रोगियों के स्थानांतरण जैसे कार्यों के उपयोंग में लगाया जाएगा।
C909 चिकित्सीय विमान की अधिकतम डिज़ाइन वाणिज्यिक वहन क्षमता 10 टन है और इसकी मानक उड़ान दूरी 3700 किलोमीटर तक है। यह उच्च पर्वतीय हवाई अड्डों से उड़ान और लैंडिंग करने में सक्षम है। केबिन का अंदरूनी कक्ष संरचना आपातकालीन और बचाव आवश्यकताओं के अनुसार लचीले ढंग से बदली जा सकती है, जिससे यह चिकित्सा बचाव दलों की यात्राओं, दूरदराज़ क्षेत्रों में चिकित्सा सहायता और रोगियों/घायलों के स्थानांतरण जैसी कई परिस्थितियों में प्रभावी रूप से इस्तेमाल में लाया जा सकता है।