“14वीं पंचवर्षीय योजना” के अंतर्गत औद्योगिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में श्रेष्ठ-गुणवत्ता विकास की प्रमुख उपलब्धियाँ : राज्य परिषद सूचना कार्यालय


चित्र VCG से है

राज्य परिषद सूचना कार्यालय ने 9 सितंबर को पेइचिंग में "14वीं पंचवर्षीय योजना के उच्च गुणवत्ता वाले विकास" पर केंद्रित श्रृंखलाबद्ध विषय पर आधारित प्रेस ब्रिफिंग का आयोजन किया।

औद्योगिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ली लेछंग ने प्रेस ब्रिफिंग में कहा कि "14वीं पंचवर्षीय योजना" के आरंभ से अब तक, औद्योगिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली ने बाहरी दबावों का सामना करते हुए नये औद्योगिकीकरण की प्रक्रिया को अधिक गहराई और ठोस रूप से आगे बढ़ाने की बदौलत ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय आर्थिक, वैज्ञानिक एवं समग्र शक्ति को सुदृढ़ करने के साथ-साथ, जनता की जीवन-गुणवत्ता और जीवन-स्तर में सुधार हेतु ठोस आधार प्रदान किया है।

ली लेछंग ने जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण "14वीं पंचवर्षीय योजना" अवधि के दौरान, चीन के विनिर्माण क्षेत्र का अनुमानित मूल्य संवर्धन 8 ट्रिलियन युआन तक पहुँचने की संभावना है, जो वैश्विक विनिर्माण वृद्धि में 30% से अधिक का योगदान देगा। आँकड़ों के मुताबिक, चीन का विनिर्माण मूल्य संवर्धन अब वैश्विक हिस्सेदारी का लगभग 30% है और कुल उत्पादन पैमाने में लगातार 15 वर्षों से विश्व में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। विनिर्माण उद्योग के सभी वर्गों की श्रेँणी प्रणाली अत्यंत व्यापक और संपूर्ण है, और इसका यह श्रेष्ठता और भी अधिक स्पष्ट होती जा रही है। विश्व की 504 प्रमुख औद्योगिक उत्पाद श्रेणियों में चीन के अधिकांश उत्पादों का उत्पादन विश्व में प्रथम स्थान पर है।


चित्र VCG से है

चांग-ए ने चंद्रमा पर सफल अवतरण किया, थ्येनहे अंतरिक्ष मॉड्यूल ने स्थायी संचालन शुरू किया, पएदओ ने पूर्ण नेटवर्किंग पूरी की। वहीं, C919 बड़े विमान ने पहली वाणिज्यिक उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की।, ‘आइडा·मोडू’ बड़े क्रूज़ जहाज का संचालन शुरू हुआ और CR450 उच्च गति रेल समूह ने सफलतापूर्वक निर्माण पूरा किया। इन सभी प्रमुख उपलब्धियों ने संबंधित सहायक कंपनियों के तेज़ विकास को गति दी और उपकरण उद्योग श्रृंखला की लचीलापन तथा वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को निरंतर मजबूत किया।

ली लेछंग ने कहा कि संबंधित पक्ष विनिर्माण क्षेत्र की प्रमुख उद्योग श्रृंखलाओं के उच्च-गुणवत्ता विकास अभियान और उद्योग आधार पुनर्निर्माण परियोजनाओं को पूरी ताकत से लागू कर रहे हैं। इस दौरान एक बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण मूलभूत तकनीकें और रणनीतिक रूप से आवश्यक आधारभूत उत्पाद औद्योगिक और व्यावसायिक स्तर पर सफलता हासिल की है। इसके परिणामस्वरूप उद्योग के कमजोर बुनियादी ढांचे की समस्याएं धीरे-धीरे कम हुई हैं और प्रमुख उद्योग श्रृंखलाओं में आत्म निर्भरता व नियंत्रण स्तर स्थिरता से आगे बढ़ रहा है।


चित्र VCG से है

"14वीं पंचवर्षीय योजना" के बाद चीन में उन्नत विनिर्माण क्षेत्र तेजी से मजबूत हुआ है, और उद्योग संरचना में और अधिक सुधार देखा गया है। वर्तमान में, चीन नए औद्योगिक रोबोट स्थापना की वैश्विक हिस्सेदारी में 50% से अधिक का योगदान दर्शाता है; नई ऊर्जा वाहनों का उत्पादन और बिक्री लगातार दस वर्षों से विश्व में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। उधर चीन जहाज निर्माण उद्योग में अंतरराष्ट्रीय बाजार की हिस्सेदारी में वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है। इसके अलावा, 60 से अधिक उभरते उद्योग क्षेत्रों के राष्ट्रीय उन्नत विनिर्माण क्लस्टर विकसित किए जा चुके हैं।

14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन ने दुनिया की सबसे बड़ी और पूर्ण नई ऊर्जा उद्योग श्रृंखला का निर्माण कर लिया है। अक्षय ऊर्जा आधारित विद्युत उत्पादन की स्थापित क्षमता में 20 प्रतिशत तक अंकों की बढ़ोतरी हुई, जबकि बड़े औद्योगिक उद्यमों में इकाई मूल्य ऊर्जा खपत में लगातार कमी दर्ज की गई है। उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के उप-मंत्री सिन गुओबिन ने बताया कि भविष्य में हरित विनिर्माण प्रणाली को और परिपूर्ण किया जाएगा, कई शून्य-कार्बन कारखानों और शून्य-कार्बन औद्योगिक पार्कों की एक श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा एवं हरित और निम्न-कार्बन मानकों की आपूर्ति और उनके अनुप्रयोग को सुदृढ़ करेगा, तथा नवीन औद्योगीकरण के हरित पहलु को और सुदृढ़ करेगा।

हाल के वर्षों में, चीन की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। देश में वैश्विक स्तर पर अग्रणी और सबसे बड़े सूचना-संचार नेटवर्क का निर्माण कार्य पूरा किया गया। जुलाई 2025 तक, पूरे देश में 45 लाख 98 हज़ार 5G बेस स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे हर ज़िले में गीगाबिट कनेक्टिविटी, हर टाउन में 5G और हर गाँव में ब्रॉडबैंड” सुनिश्चित हुआ है। उपयोग में लाई गई कंप्यूटिंग क्षमता की तैनाती 1.085 करोड़ मानक रैक की है। और स्मार्ट कंप्यूटिंग क्षमता 788 EFLOPS तक पहुँच गई है। देशभर में 20,000 से अधिक "5G + औद्योगिक इंटरनेट" परियोजनाएँ चल रही हैं, और 5G एवं गीगाबिट फाइबर नेटवर्क का प्रयोग 500 से अधिक प्रमुख अस्पतालों में सफलतापूर्वक किया जा चुका है।