चीन अंतर्राष्ट्रीय फैशन वीक : चूशियोंग फैशन वीक में गैर-सांस्कृतिक विरासत नवाचार यी जनजाति की कढ़ाई प्रदर्शनी की झलक (4)
(जन-दैनिक ऑनलाइन)13:39:00 2025-09-10
8 सितंबर को पेइचिंग में चीन अंतर्राष्ट्रीय फैशन वीक · चूशियोंग फैशन वीक के तहत यी जनजाति कढ़ाई (यि-शिउ) गैर-सांस्कृतिक विरासत नवाचार विशेष सत्र का आयोजन हुआ। इस आयोजन में हस्तशिल्प कढ़ाई शिल्पकारों, डिज़ाइनरों और मॉडलों ने एक ही मंच पर आकर गैर-सांस्कृतिक विरासत पोशाक तत्वों को समेटे फैशनेबल कृतियों का प्रदर्शन किया।