चीन ने गीसैटकॉम 05 उपग्रह का प्रक्षेपण किया
(CRI)11:01:53 2025-09-09
चित्र VCG से है
चीन के थाईयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र ने 9 सितंबर को तड़के 3 बजकर 48 मिनट पर शानतोंग प्रांत के रीचाओ शहर के आसपास समुद्री क्षेत्रों में च्येलोंग-3 वाहक रॉकेट से गीसैटकॉम 05 उपग्रह को प्रक्षेपित किया। उपग्रह सुचारू ढंग से पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश हुआ और प्रक्षेपण पूरी तरह सफल रहा।
बताया जाता है कि यह च्येलोंग-3 वाहक रॉकेट की सातवीं उड़ान है।