चीन विश्व के नवाचार परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण ध्रुव बन गया है: चीनी विदेश मंत्रालय

(CRI)08:41:20 2025-09-09


चित्र VCG से है

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने हाल ही में "2025 वैश्विक नवाचार सूचकांक" के तहत शीर्ष 100 नवाचार समूहों की सूची जारी की है। इस सूची में चीन लगातार तीसरे वर्ष 24 नवाचार समूहों के साथ विश्व में पहले स्थान पर रहा है। उल्लेखनीय है कि शीर्ष दस नवाचार समूहों में चीन ने तीन स्थान प्राप्त किए, जबकि शनचन–हांगकांग–क्वांगचो समूह पहली बार सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंचा है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 8 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि चीन की नवोन्मेषी क्षमता निरंतर प्रगति कर रही है और अब वह वैश्विक ध्यान का केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा कि चीन आज विश्व के नवाचार परिदृश्य में एक अपरिहार्य और महत्वपूर्ण ध्रुव की भूमिका निभा रहा है।

प्रवक्ता के अनुसार, हाल के वर्षों में चीन ने नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास पर विशेष बल दिया है, अनुसंधान एवं नवाचार में निवेश बढ़ाया है, बौद्धिक संपदा से संबंधित कानूनों और विनियमों को सुदृढ़ किया है तथा विभिन्न क्षेत्रों और संस्थाओं की नवाचार क्षमता में निरंतर वृद्धि की है। इन प्रयासों ने चीन के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को मजबूत आधार प्रदान किया है।

लिन च्येन ने उदाहरण देते हुए कहा कि चीन ने "छांग-आ" यान के चंद्र अन्वेषण से लेकर "च्याओलोंग" मानवयुक्त पनडुब्बी की गहरे समुद्र में गोताखोरी तक, घरेलू स्तर पर निर्मित बड़े विमानों की उड़ान से लेकर चालक रहित कारों की रेसिंग तक, और मानव रोबोट के नृत्य से लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विशाल मॉडलों की गहन खोज तक अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इन सफलताओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चीन आज वैश्विक नवाचार जगत का एक मज़बूत और निर्णायक स्तंभ बन चुका है।