शी चिनफ़िंग ने 25वें चीन अंतर्राष्ट्रीय निवेश और व्यापार मेले के लिए भेजा बधाई पत्र

(CRI)08:37:07 2025-09-09

8 सितम्बर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 25वें चीन अंतर्राष्ट्रीय निवेश और व्यापार मेले के उद्घाटन अवसर पर बधाई पत्र प्रेषित किया। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि इस मेले का स्थायी विषय “दो-तरफ़ा निवेश का विस्तार और वैश्विक विकास को बढ़ावा देना” है, जिसने खुली और समावेशी विश्व अर्थव्यवस्था के निर्माण को प्रोत्साहित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह मंच वैश्विक निवेशकों के बीच व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने और साझा अवसरों का विस्तार करने के लिए एक प्रभावी माध्यम बन चुका है।

शी चिनफ़िंग ने ज़ोर देकर कहा कि विश्व आर्थिक विकास में प्रमुख योगदानकर्ता और स्थायी लंगर के रूप में चीन उच्च स्तरीय खुलेपन को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा। चीन व्यापार और निवेश के उदारीकरण एवं सुविधा को बढ़ावा देगा, अपने विकास के अवसरों को विश्व के साथ साझा करेगा और वैश्विक विकास में और अधिक सकारात्मक ऊर्जा तथा स्थिरता का संचार करेगा।

उल्लेखनीय है कि उसी दिन चीनी वाणिज्य मंत्रालय की मेज़बानी में 25वां चीन अंतर्राष्ट्रीय निवेश और व्यापार मेला फ़ूच्येन प्रांत के श्यामन शहर में भव्य रूप से आरंभ हुआ।