कनाडाई और ऑस्ट्रेलियाई युद्धपोतों के थाईवान जलडमरूमध्य से गुज़रने पर चीन की कड़ी प्रतिक्रिया
चीनी सेना की पूर्वी थिएटर कमान के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल शी यी ने बताया कि 6 सितंबर को कनाडाई फ्रिगेट “क्यूबेक” और ऑस्ट्रेलियाई विध्वंसक “ब्रिस्बेन” थाईवान जलडमरूमध्य से गुज़रे और इस दौरान उन्होंने उत्पीड़न और उकसावे की कार्रवाई की।
प्रवक्ता के अनुसार, इस स्थिति पर शीघ्र प्रतिक्रिया देते हुए चीनी जन मुक्ति सेना की पूर्वी थिएटर कमान ने नौसेना और वायु सेना की ताक़तों को तैनात किया, जिन्होंने दोनों जहाज़ों की पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी और हर गतिविधि पर सतर्कता बरती। उन्होंने कहा कि चीनी बलों ने समय पर और प्रभावी ढंग से इन कार्रवाइयों का जवाब दिया तथा स्थिति को नियंत्रण में लिया।
वरिष्ठ कर्नल शी यी ने यह भी स्पष्ट किया कि कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की ऐसी हरकतों ने गलत संदेश भेजा है और क्षेत्र में सुरक्षा जोखिम को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि चीनी थिएटर बल हमेशा उच्च सतर्कता की स्थिति में रहते हैं और राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा तथा क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम और प्रतिबद्ध हैं।