सेवा व्यापार मेले हेतु सीमा शुल्क क्लीयरेंस सेवा सुरक्षा शुरू
चित्र VCG से है
पेइचिंग सीमा शुल्क के अंतर्गत पेइचिंग प्रदर्शनी केंद्र सीमा शुल्क ने राजधानी प्रदर्शनी समूह के लिए “2025 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला” (यानी “सेवा व्यापार मेला”) की सीमा शुल्क पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है। इससे यह संकेत मिलता है कि इस वर्ष के सेवा व्यापार मेले के लिए सीमा शुल्क क्लीयरेंस सेवा और सुनिश्चिता औपचारिक रूप से शुरू हो गयी है।
पेइचिंग प्रदर्शनी केंद्र सीमा शुल्क के प्रदर्शनी नियंत्रण विभाग के प्रमुख वांग शे ने बताया कि “कुशलतापूर्वकएक कार्य संपन्न करने” से जुड़ी निर्माण उपलब्धियाँ अब लागू हो चुकी हैं। इस वर्ष सेवा व्यापार मेले की सीमा शुल्क से जुड़े रिकॅार्ड फाइलिंग,
डिक्लेरेशन , सत्यापन जैसी सभी क्लीयरेंस औपचारिकताएं, कंपनियाँ अब ‘सिंगल विंडो’ ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से पूरी कर सकेंगी, जिससे कंपनियों की कार्यवाही के संचालन चरणों में बड़े पैमाने पर सरलता आएगी और समय की बचत होगी।
2025 सेवा व्यापार मेला 10 सितम्बर से 14 सितम्बर तक पेइचिंग के शओ-कांग पार्क में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पेइचिंग प्रदर्शनी केंद्र सीमा शुल्क अपने कर्मियों को प्रदर्शनी हॉल में तैनात करेगा और मौके पर ऑन-साइट निरीक्षण तथा परामर्श सेवाएँ प्रदान करेगा।