शी चिनफिंग का चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फ़ासीवाद-विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समारोह में महत्वपूर्ण भाषण (2)
(जन-दैनिक ऑनलाइन)13:39:46 2025-09-03
3 सितंबर की सुबह 9 बजे, चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फ़ासीवाद-विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीन की राजधानी के थ्येनआनमन चौक पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह में भव्य सैन्य परेड का आयोजन हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक महत्वपूर्ण भाषण दिया।