चीन की एससीओ अध्यक्षता की उपलब्धियां की सूची
चीन की शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 2024-2025 की अध्यक्षता की उपलब्धियों की सूची 1 सितंबर को जारी की गई, जिसमें कुल 313 आइटम शामिल हैं। 4 जुलाई 2024 से 1 सितंबर 2025 तक चली इस अध्यक्षता के दौरान, चीन ने एससीओ के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण पहल कीं और सहयोग पर आम सहमति बनाई।
सूची के अनुसार, इस अवधि में, चीन ने अध्यक्ष देश के रूप में 110 मुख्य गतिविधियों की मेज़बानी की, जिनमें एससीओ राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक, "एससीओ+" बैठक, एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक, एससीओ अंतर्राष्ट्रीय निवेश और व्यापार एक्सपो, तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था मंच, एससीओ युवा विनिमय शिविर जैसे प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं।
इसके अलावा, चीन ने 77 अन्य संबंधित गतिविधियां भी आयोजित कीं, जैसे कि एससीओ विश्वविद्यालय वार्षिक सम्मेलन, चीन-एससीओ डिजिटल प्रौद्योगिकी सहयोग और विकास मंच, एससीओ बच्चों की चित्रकला प्रदर्शनी, आधुनिक कृषि विकास पर एससीओ गोलमेज सम्मेलन आदि।
इसके साथ ही, "एससीओ शिखर सम्मेलन में थ्येनचिन घोषणा-पत्र", "आने वाले 10 सालों में (2026-2035) एससीओ विकास रणनीति", "एससीओ भागीदारों की स्थिति पर संकल्प", "डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को मजबूत करने पर एससीओ राष्ट्राध्यक्षों की परिषद का वक्तव्य" सहित 24 शिखर सम्मेलन दस्तावेज़ों, और "एससीओ सदस्य देशों के डिजिटल परिवर्तन के लिए कार्य योजना" समेत तंत्र बैठकों के 25 परिणाम दस्तावेज़ों, तथा चीन द्वारा आयोजित 41 गतिविधियों के परिणाम दस्तावेज़ जारी किए गए।
इन उपलब्धियों के अलावा, चीन ने थ्येनचिन शिखर सम्मेलन में 23 पहलें प्रस्तुत कीं, जैसे चीन-एससीओ ऊर्जा सहयोग मंच, चीन-एससीओ हरित उद्योग सहयोग मंच और चीन-एससीओ उच्च शिक्षा सहयोग केंद्र की स्थापना। इसके अलावा, एससीओ राष्ट्रीय डिजिटल शिक्षा गठबंधन की स्थापना, " सिल्क रोड पोस्ट" का निर्माण, और एससीओ मीडिया सहयोग तंत्र की स्थापना जैसी 13 अन्य पहलें भी प्रस्तुत की गईं, जो एससीओ के भविष्य के सहयोग के लिए एक ठोस आधार प्रदान करती हैं।