शी चिनफिंग ने वैश्विक शासन पहल प्रस्तुत की
(CRI)20:37:30 2025-09-01
1 सितंबर की दोपहर के बाद शांगहाई सहयोग संगठन प्लस सम्मेलन थ्येनचिन में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की और महत्वपूर्ण भाषण दिया।
उन्होंने कहा कि मैं वैश्विक शासन पहल प्रस्तुत करते हुए विभिन्न देशों के साथ अधिक न्यायपूर्ण और युक्तियुक्त वैश्विक शासन व्यवस्था की स्थापना कर हाथों में हाथ मिलाकर मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय की ओर बढ़ने को तैयार हूं।