चीन की विजय दिवस की गतिविधियों में भाग लेंगे किम जोंग-उन
(CRI)08:42:55 2025-08-29
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर डीपीआरके के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधियों में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा करेंगे।