राजदूत श्वी फ़एहुंग ने जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध में सहायता देने वाले भारतीय मित्रों को “चीनी जनता के प्रतिरोध युद्ध में जापानी आक्रमण के विरूद्ध विजय की 80वीं वर्षगांठ” पदक प्रदान किया
चित्र दूतावास से है
25 अगस्त 2025 को, राजदूत श्वी फएहुंग ने चीनी सरकार की ओर से चीन के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध में सहायता देने वाले भारतीय चिकित्सा दल के डॉ. बासुहा को “चीनी जनता के प्रतिरोध युद्ध में जापानी आक्रमण के विरूद्ध विजय की 80वीं वर्षगांठ” पदक प्रदान किया, उनके चिकित्सीय परंपरा के उत्तराधिकारी डॉ. सिंह ने उनकी ओर से पदक ग्रहण किया।
राजदूत श्वी ने कहा कि कोटणीस और बासुहा के प्रतिनिधित्व में भारतीय चिकित्सा दल ने हज़ारों मील दूरी को पार करते चीन आकर चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध का समर्थन किया। वे चीन-भारत मित्रता की एक स्मारक शिला बन गयी है। चीनी जनता कोटणीस और बासुहा जैसे चीन के पुराने मित्रों को कभी नहीं भूलेगी। राजदूत श्वी ने जोर देकर कहा कि हमें इस मित्रता को और भी अधिक संजोए रखना और लगातार आगे बढ़ाते रहना चाहिए, ताकि एक साथ मिलकर चीन-भारत मित्रता के नए युग की धारा को आगे ले जाया सके। आज जब टैरिफ युद्ध और व्यापार युद्ध वैश्विक आर्थिक वाणिज्यिक व्यवस्था को झकझोर कर रहे हैं, और एकतरफ़ावाद व आधिपत्यवाद अंतरराष्ट्रीय न्याय व निष्पक्षता को खतरे में डाल रहे हैं, चीन भारत के साथ खड़ा होकर अंतरराष्ट्रीय न्याय की रक्षा करेगा और हाथ में हाथ मिलाकर “एशियाई सदी” का निर्माण करेगा।
डॉ. सिंह ने कहा कि उन्हें डॉ. बासुहा की ओर से स्मारक पदक ग्रहण करने पर अत्यंत गर्व है। मैं चीनी सरकार और चीनी जनता के डॉ. कोटणीस और डॉ. बासुहा की याद को आज तक स्मरण और सम्मानित करने का आभार व्यक्त करता हूं। चीन को सहायता देने वाले भारतीय चिकित्सा दल द्वारा प्रदर्शित चीन-भारत की एकता, शांति और मित्रता सदा ही हम सबका साझा लक्ष्य और समान प्रयास रहेगा।