सर्वोच्च नेताओं की कूटनीति चीन-अमेरिका संबंधों में अहम रणनीतिक नेतृत्व की भूमिका निभाती है

(CRI)08:41:56 2025-08-27

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने 26 अगस्त को नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस मौके पर संवाददाता ने पूछा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 अगस्त को कहा कि वे इस साल या कुछ समय बाद चीन की यात्रा करेंगे।

इसकी चर्चा में प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने कहा कि चीन हमेशा आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण अस्तित्व और सहयोग व समान जीत के सिद्धांत पर चीन-अमेरिका संबंधों का निपटारा करता है और बढ़ाता है। इसके साथ चीन अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की मजबूत रक्षा करता है।

प्रवक्ता ने आशा जताई कि अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों का सतत, स्वस्थ व अनवरत विकास बढ़ाने के लिए चीन के साथ प्रयास करेगा। सर्वोच्च नेताओं की कूटनीति चीन-अमेरिका संबंधों में अपूरणीय रणनीतिक नेतृत्व की भूमिका निभाती है। चीन और अमेरिका के नेता घनिष्ठ आदान-प्रदान और संपर्क कायम रखते हैं।