शुरूआती शरद ऋतु में छिंगहाई युशू शहर की मनमोहक झलक
(जन-दैनिक ऑनलाइन)10:43:14 2025-08-26
युशू में शुरूआती शरद के मौसम का मनोरम दृ्श्य विशाल और गौरवशाली एवं मनमोहक होता है। ऐसा लगता है कि पर्वत और नदियों की परतों में गुंथी हुई आकाश एवं धरती के बीच एक विशाल और शानदार पठारीय प्राकृतिक चित्र अपनी खूबसूरती फैला रहा हो ।