चीन ने पृथ्वी की निचली कक्षा का उपग्रह ग्रुप लांच किया

(CRI)14:49:56 2025-08-26


चित्र VCG से है

चीन ने 26 अगस्त को तड़के 3 बजकर 8 मिनट पर दक्षिण चीन के हाईनान वाणिज्य अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र में लांगमार्च 8-ए वाहक रॉकेट से सफलतापूर्वक उपग्रह इंटरनेट पृथ्वी की निचली कक्षा के दसवें ग्रुप के उपग्रह लांच किये।

उपग्रह सुचारू रूप से निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गये और प्रक्षेपण कार्य पूरी तरह सफल रहा।