चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग शीत्सांग दौरे से वापस पेइचिंग लौटे

(CRI)16:21:56 2025-08-22

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 21 अगस्त की दोपहर को शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेने के बाद पेइचिंग लौट आए। उनके निर्देश पर, वांग हूनिंग के नेतृत्व में एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल 21 से 23 अगस्त तक शीत्सांग के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेगा और सभी जातीय समूहों, कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात कर उन्हें अभिवादन देगा।

शीत्सांग से प्रस्थान करते समय, ल्हासा शहर और हवाई अड्डे पर, विभिन्न जातीय समूहों के लोगों ने राष्ट्रपति शी को गर्मजोशी से विदाई दी। ल्हासा कोंगका हवाई अड्डे पर, पारंपरिक उत्सव के परिधान पहने हुए लोग हाथों में लाल झंडे और फूलों के गुलदस्ते लिए हुए थे। उन्होंने गीत गाए और नृत्य किया। लोगों ने "जाशी तेले" (तिब्बती भाषा में शुभकामनाएं) के नारे लगाकर शी चिनफिंग के नेतृत्व वाली पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रति अपना आभार व्यक्त किया, और नए समाजवादी व आधुनिक शीत्सांग के निर्माण में अपने दृढ़ विश्वास को भी प्रदर्शित किया।