चीन ने अमेरिका को हराकर चैंपियनशिप जीती

(CRI)13:45:39 2025-08-20

वर्ष 2025 विश्व युवा तैराकी चैंपियनशिप में महिलाओं की 4x200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल में चीनी टीम ने अमेरिकी टीम को हराकर 7 मिनट 51.59 सेकंड के स्कोर के साथ चैंपियनशिप जीती।

यह न सिर्फ वर्तमान विश्व युवा तैराकी चैंपियनशिप का पहला स्वर्ण पदक है, बल्कि विश्व युवा तैराकी चैंपियनशिप के रिले में चीनी टीम का पहला स्वर्ण पदक भी है।