मध्य व दक्षिण एशिया व्यापार मेला काश्गर में आयोजित

हाल ही में 15 वां शिनजियांग काश्गर·मध्य व दक्षिण एशिया व व्यापार मेला शिनजियांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के काश्गर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित हुआ। मेले का शीर्षक “पारस्पारिक संपर्क, आपसी सहयोग व लाभ , विचार विमर्श, सह-निर्माण और साझा लाभ” रहा। इसने पाकिस्तान, किर्गिस्तान, कज़ाख़स्तान सहित 40 देशों और क्षेत्रों से 181 विदेशी कंपनियों और 1120 घरेलू कंपनियों को आकर्षित किया।