चीनी विदेश मंत्री वांग यी पाकिस्तान की यात्रा करेंग

(CRI)08:33:07 2025-08-20

चीन की राजधानी पेइचिंग में 19 अगस्त को आयोजित एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने घोषणा की कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी 20 से 22 अगस्त तक पाकिस्तान का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, वह पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ छठी चीन-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता आयोजित करेंगे।

माओ निंग ने बताया कि तीन वर्षों में वांग यी की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है और हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच यह एक और उच्च-स्तरीय वार्ता है। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हित के अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा करना है। वांग यी इस दौरान पाकिस्तानी नेताओं से भी मिलेंगे।

प्रवक्ता ने चीन और पाकिस्तान को "अटूट मित्र" और "सदाबहार रणनीतिक साझेदार" बताया। उन्होंने कहा कि मज़बूत रणनीतिक आपसी विश्वास और लगातार उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान दोनों देशों के संबंधों की विशिष्ट विशेषताएँ हैं। चीन, पाकिस्तान के साथ मिलकर दोनों देशों के नेताओं की महत्वपूर्ण सहमति को आगे बढ़ाना चाहता है। इसका लक्ष्य रणनीतिक संवाद को गहरा करना, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करना, और अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मामलों में समन्वय को मज़बूत करना है ताकि एक "साझा भविष्य वाले घनिष्ठ चीन-पाकिस्तान समुदाय" का निर्माण किया जा सके।

अमेरिका-पाकिस्तान और भारत-पाकिस्तान संबंधों से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में, माओ निंग ने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संबंध उनका आपसी मामला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चीन-पाकिस्तान संबंध किसी तीसरे पक्ष से न तो प्रभावित होते हैं और न ही वे किसी तीसरे पक्ष के विरुद्ध हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही चीन के महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं और चीन इन दोनों देशों के साथ मैत्रीपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।