चीन ने सैटेलाइट इंटरनेट लो ऑर्बिट उपग्रह का पक्षेपण किया
(CRI)13:53:57 2025-08-18
चीन ने 17 अगस्त की रात को 10 बजकर 15 मिनट पर थाईयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में छांगचंग नंबर छः के संशोधित वाहक रॉकेट से सैटेलाइट इंटरनेट लो ऑर्बिट 09 उपग्रह का प्रक्षेपण किया।
उपग्रह ने सफलता से पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश किया। प्रक्षेपण मिशन पूर्णतः सफल रहा।
बताया जाता है कि यह छांगचंग श्रृंखला वाहक राकेट की 590वीं उड़ान है।