2025 के पहले 7 महीनों में चीन के एक्सप्रेस डिलीवरी कारोबार की मात्रा 1 खरब 12 अरब 5 करोड़ से अधिक

(CRI)08:28:00 2025-08-15


चित्र VCG से है

14 अगस्त को चीनी राजकीय डाक ब्यूरो से मिली ख़बर के अनुसार इस साल के पहले 7 महीने में देश के डाक उद्योग में डिलीवरी कोराबार की कुल मात्रा 1 खऱब 22 अरब 30 करोड़ है, जो साल दर साल 16.2 प्रतिशत बढ़ी। इस में एक्सप्रेस डिलीवरी कारोबार की मात्रा 1 खरब 12 अरब 5 करोड़ है, जो साल दर साल 18.7 प्रतिशत बढ़ी।

इस साल के पहले सात महीने में डाक व्यवसाय के कारोबार की कुल आय 10 खऱब 18 अरब 7 करोड़ युवान रही, जो साल दर साल 8.3 प्रतिशत बढ़ी। इसमें एक्सप्रेस डिलीवरी कारोबार की कुल आय 8 खरब 39 अरब 42 करोड़ युवान रही, जो साल दर साल 9.9 प्रतिशत बढ़ी।

इस साल के पहले सात महीने में देश में एक ही शहर में एक्सप्रेस डिलीवरी कारोबार की मात्रा 9 अरब 26 करोड़ है, जो साल दर साल 6.5 प्रतिशत बढ़ी। विभिन्न क्षेत्रों में के बीच एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 1 खरब 43 करोड़ थी, जो साल दर साल 19.9 प्रतिशत बढ़ी।