विश्व रोबोट सम्मेलन में रोबोटों का धूमधाम जुनून
चित्र VCG से है
हाल ही में, पेइचिंग के यी-चुआंग में आयोजित 2025 विश्व रोबोट सम्मेलन के स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी और माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा। देशभर से आए प्रदर्शक प्रतिनिधि और दर्शक यहां एकत्र हुए, ताकि रोबोटों के इस भव्य जुनून के साक्षी बन सकें।
"रोबोट को और अधिक बुद्धिमान बनाना, और मशीनों को अधिक स्मार्ट बनाना" नारे के अंतर्गत इस भव्य आयोजन में देश विदेश की 200 से अधिक कम्पनियों के 1500 से अधिक प्रदर्शित उत्पाद एक साथ यहां पर नज़र आ रहे हैं, जिनमें सौ से अधिक नए उत्पाद पहली बार प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं । कई प्रदर्शनी क्षेत्रों में, उद्योग, कृषि, सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग होने वाले उत्कृष्ट रोबोट उत्पादों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने पर कोई कसर नहीं छोड़ी है ।
चित्र VCG से है
प्रदर्शनी स्थल पर कुछ रोबोट दर्शकों के लिए कॉफी बना रहे थे, पॉपकॉर्न परोस रहे थे और कुछ रोबोट लकड़ी के ब्लॉक खेल रहे थे। वहीं कुछ रोबोट मंच पर नृत्य कौशल का प्रदर्शन कर रहे थे। एक और भरोसेमंद रोबोट सबकी निगाहों के बीच आराम से वस्तुओं को छांटने की कला दिखा रहा था।
युशू टेक्नोलॉजी के रोबोट मंच के आस-पास लोगों की इतनी भीड़ जमा हो गई थी कि वहाँ से गुजरना मुश्किल हो रहा था। दो रोबोट बॉक्सर जोरों से मुक्केबाजी कर रहे थे, जब एक जोर वार मारने से गिर पड़ा, तो जल्दी ही पलट कर खड़ा हो गया और फिर से मुकाबला में जुट गया । इसके सामने एक छोटे से फुटबॉल मैदान में भी इतनी जबरदस्त भीड़ लगी हुई थी कि पैर रखने की जगह तक नहीं रही। मैदान पर, एक्सेलेरेटिव इवोल्यूशन के रोबोट खिलाड़ी T1 और K1 के तीव्र प्रतिस्पर्धा मे जमकर लड़ रहे थे।
पेइचिंग ता-आए रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी के स्टॉल के सामने, आम लोगों के लिए डिजाइन किए गए कई एग्जोस्केलेटन रोबोट उत्पाद काफी लोकप्रिय रहे , और देश-विदेश से आने वाले दर्शक इन्हें पहनकर अनुभव करने के लिए लगातार आते रहे। कंपनी के संस्थापक शुआई मेई ने बताया कि स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र के लिए बनाए गए उनके रोबोट उत्पाद अब देशभर के 300 से अधिक अस्पतालों में इस्तेमाल हो रहे हैं। हाल ही में लॉन्च किया गया सामान्य लोगों के चलने में मदद देने वाला एग्जोस्केलेटन रोबोट उत्पाद भी उपभोक्ताओं की पसंदीदा समान रहे है।
रोबोट + वृद्ध देखभाल करने वाले रोबोट हो या रोबोट + चिकित्सा एवं रोबोट + खेल व रोबोट + संगीत रचने वाले रोबोट... रोबोटों का जुनून इस प्रदर्शनी में भारी धूमधाम मचा रहा है, अलबत्ता मानव-मशीन सहयोग तथा रोबोट के साथ संगीतमय एकता का भविष्य नजारा धीरे-धीरे स्पष्ट होता जा रहा है। रोबोटों के तेज़ी से विकास के साथ, वे मानव जीवन और उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति लगातार बढ़ा रहे हैं। आम परिवारों के लिए भी, एक बुद्धिमान, भरोसेमंद और उपयोगी रोबोट को पाने का सपना अब दूर की बात नहीं रह गयी है।