एशिया कप पुरुष बास्केटबॉल में चीनी टीम ने भारतीय टीम को हराया

(CRI)13:43:32 2025-08-08

7 अगस्त को सउदी अरब के जेद्दाह शहर में चल रहे एशिया कप पुरुष बास्केटबॉल के एक ग्रुप मैच में चीनी टीम ने भारतीय टीम को100-69 से हरा दिया,जो ग्रुप मैच की दूसरी जीत है।

चीनी टीम के मुख्य कोच क्वो शीछ्यांग ने मैच के बाद बताया कि हमारे खिलाड़ियों का इस मैच में अच्छा प्रदर्शन रहा। हमले और रक्षा का संतुलन पहले मैच से बेहतर है।

9 अगस्त को चीनी टीम ग्रुप दौर में जॉर्डन के साथ अंतिम मैच खेलेगी।

एशिया कप पुरुष बास्केटबॉल की प्रतियोगिता 17 अगस्त तक चलेगी। चीन, सउदी अरब, भारत और जॉर्डन सी ग्रुप में हैं।