चीन ने उपग्रह इंटरनेट के लिए निम्न पृथ्वी कक्षा उपग्रह समूह 07 का सफल प्रक्षेपण किया
(CRI)09:11:25 2025-08-06
पेइचिंग समयानुसार 4 अगस्त को शाम 6 बजकर 21 मिनट पर, चीन ने हाईनान वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च 12 वाहक रॉकेट का उपयोग कर उपग्रह इंटरनेट के लिए निम्न पृथ्वी कक्षा उपग्रह समूह 07 को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। उपग्रहों ने अपनी निर्धारित कक्षाओं में सुचारू ढंग से प्रवेश किया और इस बार का मिशन पूर्णतः सफल रहा। यह मिशन लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला की 587 वीं उड़ान है।