चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने चीन-अमेरिका आर्थिक व्यापारिक वार्ता पर सवालों का जवाब दिया
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने 30 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीडन में आयोजित चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक वार्ता के नए दौर के बारे में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन ने पहले ही चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक वार्ता के इस दौर की स्थिति के बारे में जानकारी जारी कर दी है।
उन्होंने कहा कि चीन को आशा है कि अमेरिका दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच फोन पर हुई महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने के लिए चीन के साथ काम करेगा, चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक परामर्श तंत्र की भूमिका को अच्छी तरह से निभाएगा, समानता, सम्मान और आपसी लाभ के आधार पर बातचीत और संचार के माध्यम से आम सहमति को बढ़ाएगा, गलतफहमियों को कम करेगा, सहयोग को मजबूत करेगा, अधिक उभय जीत वाले परिणामों के लिए प्रयास करेगा, और संयुक्त रूप से चीन-अमेरिका संबंधों के स्वस्थ, स्थिर और सतत विकास को बढ़ावा देगा।
गौरतलब है कि स्थानीय समयानुसार 28 से 29 जुलाई तक, चीन और अमेरिका की आर्थिक व व्यापारिक टीमों ने स्वीडन के स्टॉकहोम में आर्थिक व व्यापारिक वार्ता का नया दौर आयोजित किया।