1 जुलाई से, पूरे चीन में रेलवे ने 40 करोड़ से ज़्यादा यात्रियों को ढोया
(CRI)15:16:40 2025-07-29
चित्र VCG से है
चीन रेलवे कंपनी के अनुसार, 1 जुलाई यानी गर्मी की छुट्टियों में यात्रा की भीड़ शुरू होने से लेकर 28 जुलाई तक, पूरे चीन में रेलवे ने कुल 40.2 करोड़ यात्रियों को ढोया है। जिसमें पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान चीन में प्रतिदिन 541 अतिरिक्त यात्री ट्रेनें चलाई गई हैं।
पेइचिंग समयानुसार 29 जुलाई को, चीनी रेलवे द्वारा 1.29 करोड़ यात्रियों को ढोए जाने की उम्मीद है और 462 अतिरिक्त यात्री ट्रेनें जोड़ने की योजना है।