संबंधित देश हांगकांग में अराजक स्थिति पैदा करने वाले चीन विरोधी तत्वों का समर्थन बंद करें: चीन

(CRI)09:04:40 2025-07-29

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने 28 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन ने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (SAR) सरकार की कानून प्रवर्तन कार्रवाइयों पर कुछ देशों की गैर-ज़िम्मेदाराना टिप्पणियों पर कड़ा असंतोष और कड़ा विरोध व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित देशों से चीन की संप्रभुता और हांगकांग में कानूनी शासन का सम्मान करने तथा चीन-विरोधी और हांगकांग के दंगाइयों का समर्थन बंद करने का भी आग्रह किया।

रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग पुलिस ने घोषणा की है कि वे 19 लोगों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने देश के बाहर तथाकथित "हांगकांग संसद" नामक विध्वंसकारी संगठन का आयोजन, स्थापना या उसमें भाग लिया था। कुछ देशों ने इस पर गैर-ज़िम्मेदाराना टिप्पणी की है।

क्वा च्याखुन ने प्रासंगिक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि इन वांछित व्यक्तियों ने राष्ट्रीय शासन को ध्वस्त करने के उद्देश्य से तथाकथित "हांगकांग संसद" के लिए अवैध चुनाव गतिविधि शुरू की। उनके घृणित कृत्यों ने हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का गंभीर उल्लंघन किया, "एक देश, दो व्यवस्थाएँ" की सैद्धांतिक निम्न रेखा को गंभीर चुनौती दी, और राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों को गंभीर रूप से खतरे में डाला।