"ज्योति नहीं बुझेगी , आत्मा अमर रहेगी" — चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी व विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ कला प्रदर्शनी
चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध व विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध में विजय के महान इतिहास को स्मरण करने, तथा राष्ट्रीय दृढ़ संकल्प और महान प्रतिरोध भावना को संजोने एवं बढ़ावा देने के लिए, चीन कला अनुसंधान संस्थान और पेईचिंग मजदूर महासंघ के तत्वावधान व चीन कला अनुसंधान संस्थान रचनात्मक प्रबंधन विभाग एवं पेईचिंग मजदूर सांस्कृतिक भवन द्वारा आयोजित, “ज्योति नहीं बुझेगी, आत्मा अमर रहेगी के नाम से आयोजित चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध व विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध की 80वीं विजय वर्षगांठ कला प्रदर्शनी” 28 जुलाई 2025 को पेईचिंग मजदूर सांस्कृतिक भवन की थाएमियाओ आर्ट गैलरी में भव्य रूप से उद्घाटित होगी।
इस प्रदर्शनी में कुल 200 से अधिक कलाकृतियाँ प्रदर्शित की जाएंगी। यह न केवल युद्ध की भावना की एक बहुआयामी व्याख्या है, बल्कि विभिन्न कला रूपों के माध्यम से प्रतिरोध भावना के सांस्कृतिक मानचित्र की एक व्यापक बेखूबी झलक का भी प्रदर्शन है। प्रसिद्ध संगीतकार श्येन शिंगहाई की अमूल्य हस्तलिखित पांडुलिपि "पीली नदी का महा-संगीत" हमें फिर से राष्ट्रीय संकट के धधकते काल में वापस ले जाती है, जहाँ हम चीनी राष्ट्र की गूंजती बुलंद पुकारों को सुन सकते हैं। हू यीछुआन, गु युआन जैसे वरिष्ठ कलाकारों की वुडकट प्रिंटिंग कृतियाँ, अपने रोबदार और सशक्त उत्कीर्णन के माध्यम से, जापानी आक्रमण के विरुद्ध संघर्षरत जनता के ओजस्वी दृश्यों को जीवंत करती हैं, और चीनी लोगों की एकजुट होकर लड़ने की वीरतापूर्ण दिनों की यादें ताजा करती हैं।
यह महा प्रदर्शनी 28 जुलाई को उद्घाटित होगी और 29 जुलाई से 5 सितंबर तक आम जनता के लिए औपचारिक रूप से खुलेगी। प्रदर्शनी के खुलने का समय है: हर मंगलवार से रविवार की सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक । सरकारी त्योहारों की छु़ट्टियों के अलावा प्रदर्शनी हर सोमवार को एक दिन के लिए बंद रहेगी।