उरुमची-पेरिस/मैड्रिड कार्गो मार्ग आधिकारिक तौर पर खुला

(CRI)09:23:43 2025-07-28

27 जुलाई की तड़के, फ्रांस के CMA CGM का एक मालवाहक विमान ने चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी उरुमची के थ्येनशान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 50 टन से अधिक सीमा पार ई-कॉमर्स सामान लेकर उड़ान भरी, जिससे उरुमची-पेरिस/मैड्रिड कार्गो मार्ग आधिकारिक तौर पर खुल गया।

कार्गो रूट पर प्रति सप्ताह पाँच उड़ानें संचालित करने की योजना है, जिनकी वार्षिक क्षमता 15,000 टन से अधिक होगी। चीन में आने वाले कार्गो में मुख्य रूप से उच्च मूल्यवर्धित वस्तुएँ शामिल होंगी, जैसे कि फ्रांसीसी ताज़ा समुद्री भोजन, स्पेनिश इबेरियन हैम, विलासिता की वस्तुएँ और उच्च-स्तरीय कपड़े। वहीं, चीन से बाहर जाने वाले कार्गो में मुख्य रूप से सीमा-पार ई-कॉमर्स पार्सल शामिल होंगे।

उरुमची प्रवेश-निकास सीमा निरीक्षण केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 25 जुलाई तक, उरुमची थ्येनशान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का अंतर्राष्ट्रीय कार्गो और मेल थ्रूपुट 55,000 टन तक पहुँच गया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग चार गुना वृद्धि थी, और हवाई अड्डे-प्रकार के राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स हब की दक्षता में लगातार वृद्धि हो रही है।

बताया गया है कि वर्तमान में, उरुमकी थ्येनशान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने मध्य एशिया, पश्चिम एशिया, यूरोप और अफ्रीका के 20 देशों को कवर करते हुए अंतर्राष्ट्रीय कार्गो मार्ग स्थापित किए हैं, और इसके अंतर्राष्ट्रीय हब का कार्य लगातार मजबूत हो रहा है।