2024 में चीन में बुनियादी पेंशन बीमा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 1 अरब से अधिक

(CRI)08:32:35 2025-07-28

चीनी नागरिक कल्याण मंत्रालय और चीनी राष्ट्रीय एजिंग समिति ने हाल ही में वर्ष 2024 राष्ट्रीय एजिंग कार्य विकास विज्ञप्ति जारी की। इसके अनुसार पिछले साल के अंत तक देश में बुनियादी पेंशन बीमा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 1 अरब 7 करोड़ 28 लाख 20 हजार से अधिक है, जो गतवर्ष के अंत से 63 लाख 90 हजार से अधिक है।

परिचय के अनुसार चीन में अनेक स्तंभों वाली पेंशन बीमा व्यवस्था अधिक संपूर्ण हो रही है और पेंशन बीमा का दायरा निरंतर बढ़ रहा है। पिछले साल के अंत तक राष्ट्रीय बुनियादी पेंशन बीमा, शहरों व कस्बों के कर्मचारी बीमा और उद्यमों के कर्मचारी बीमा में भाग लेने वाले लोगों की संख्या सब बढ़ गयी।

उधर पिछले साल के अंत तक चीन में 60 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 31 करोड़ 3 लाख 10 हजार है, जो कुल आबादी का 22 प्रतिशत है। राष्ट्रीय औसत जीवन प्रत्याशा 79 वर्ष की है।