चीनी उपराष्ट्रपति ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से मुलाकात की
चीनी उपराष्ट्रपति हानचंग ने 25 जुलाई को पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से भेंट की ।
हानचंग ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और प्रधान मंत्री शहबाज के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाए रखते हैं और चीन-पाक सम्बंध के विकास के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन करते हैं। चीन पाकिस्तान के साथ दोनों देशों के नेताओं की अहम समानताएं लागू कर हर मौसम की मित्रता गहराने, चौतरफा सहयोग का विस्तार करने और नये युग में अधिक घनिष्ठ चीन-पाक साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में तेजी लाने को तैयार है।
मुनीर ने कहा कि चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग का विकास करना पाकिस्तान के समग्र समाज की इच्छा है। पाकिस्तान राष्ट्रपति शी चिनफिंग से प्रस्तुत तीन वैश्विक पहलों का समर्थन करता है, चीन के साथ दृढ़ता से खड़ा रहता है और चीन द्वारा लंबे समय से दिये गये मूल्यवान समर्थन का आभारी है। पाक सेना दोनों देशों के नेताओं की समानताओं को और लागू कर दोनों देशों के बीच हर मौसम में रणनीतिक सहयोग साझेदारी गहराना चाहती है।