25वें चीन—ईयू समिट का आयोजन

(CRI)10:15:46 2025-07-25

चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 24 जुलाई को पेइचिंग जन वृहद भवन में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय कमिशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ 25वें चीन—ईयू समित की अध्यक्षता की।

ली छ्यांग ने कहा कि चीन और यूरोपीय संघ के व्यापक समान हित हैं और मूल हितों का टक्कर नहीं है। चाहे अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति में कैसे भी बदलाव क्यों न हो, सहयोग को द्विपक्षीय सम्बंधों की मूल धारा होनी चाहिए। चीन ईयू के साथ व्यापार, निवेश, ग्रीन और विज्ञान व तकनीक क्षेत्रों में परस्पर लाभकारी सहयोग का विस्तार करने, उत्पादन व सप्लाई चेन की स्थिरता सुनिश्चित करने और वार्ता से मतभेद का समाधान करने को तैयार है ताकि अधिक उपलब्धियां प्राप्त की जाए। उम्मीद है कि ईयू बाजार सिद्धांत पर कायम रहकर चीनी उद्यमों के यूरोप में निवेश के लिए न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और भेदहीन वाणिज्य वातावरण तैयार करेगा। दोनों पक्षों को बहुपक्षीय समन्वय मजबूत कर बहुपक्षवाद और मुक्त व्यापार की सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय न्याय व निष्पक्षता तथा वैश्विक व्यापार व्यवस्था की रक्षा करनी चाहिए।

यूरोपीय पक्ष ने कहा कि ईयू चीन सहयोग वैश्विक समृद्धि व स्थिरता से जुड़ा है। ईयू चीन के साथ दीर्घकालिक व स्थिर साझेदारी गहराने में लगा है और चीन के साथ संवाद मजबूत कर एक दूसरे की चिंताओं का समाधान करने, व्यापार व निवेश में सहयोग बढ़ाने, उत्पादन व सप्लाई चेन की स्थिरता की सुरक्षा करने, मिलकर वैश्विक चुनौती से निपटने और बहुपक्षवाद की सुरक्षा करने को तैयार है।

वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने जलवायु परिवर्तन के निपटारे पर नेताओं का संयुक्त बयान जारी किया।