चीन ने दक्षिण अफ्रीका द्वारा कथित थाईपेइ वाणिज्य कार्यालय को मान्यता न देने की प्रशंसा की

(CRI)10:13:05 2025-07-25

दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दक्षिण अफ्रीकी सरकार प्रेटोरिया में स्थित कथित थाईपेइ वाणिज्य कार्यालय को मान्यता नहीं देती है। इसके प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने 24 जुलाई को बताया कि चीन इस की प्रशंसा करता है और दक्षिण अफ्रीका के साथ एक दूसरे के केंद्रीय हितों से जुड़े सवालों पर पारस्परिक समर्थन जारी रखेगा।

प्रवक्ता ने कहा कि एक चीन सिद्धांत चीन और विश्व के विभिन्न देशों के साथ राजनयिक सम्बंध की स्थापना और विकास करने का राजनीतिक आधार है और अंतर्राष्ट्रीय सम्बंध में बुनियादी मापदंड और अंतर्राष्ट्रीय समाज की व्यापक समानता है। दक्षिण अफ्रीका सरकार का उपरोक्त फैसला एक चीन सिद्धांत का पालन करने की सकारात्मक कार्रवाई है, जो यूएन महासभा के नंबर 2758 प्रस्ताव के अनुरूप है।