स्वीडन में आर्थिक व व्यापारिक वार्ता करेंगे चीन और अमेरिका


चित्र VCG से है

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 23 जुलाई को बताया कि दोनों पक्षों के सलाह-मशविरे के बाद चीनी उपप्रधानमंत्री ह लीफंग 27 से 30 जुलाई तक स्वीडन जाकर अमेरिकी पक्ष के साथ आर्थिक व व्यापारिक वार्ता करेंगे।

प्रवक्ता ने सम्बंधित सवाल के जवाब में कहा कि दोनों पक्ष 5 जून को दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के फोन कॉल में संपन्न अहम समानताओं के मुताबिक चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापापिक सलाह-मशविरा तंत्र की भूमिका निभाकर पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, सहयोग और साझी जीत के सिद्धांत का पालन कर एक-दूसरे की चिंता वाले आर्थिक व व्यापारिक मुद्दों पर सलाह-मशविरा जारी रखेंगे।