यारलुंग जंगबो नदी पर पन बिजली घर का निर्माण चीन की प्रभुसत्ता के अंदर: चीनी विदेश मंत्रालय

(CRI)08:51:55 2025-07-24

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने मंगलवार को नियमित प्रेस वार्ता में सम्बंधित सवाल के जवाब में कहा कि यारलुंग जंगबो नदी पर पन बिजली घर का निर्माण चीन की प्रभुसत्ता के अंदर है। चीन सीमा पार नदी पर पन बिजली के विकास पर हमेशा उच्च जिम्मेदाराना रुख अपनाता है और चीन के पास पन बिजली परियोजा के विकास का प्रचुर अनुभव है।

उन्होंने कहा कि यारलुंग जंगबो के निचले भाग पर पन बिजली परियोजना का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा के विकास को गति देकर स्थानीय जन जीवन सुधारना और सक्रियता से जलवायु परिवर्तन से निपटना है।

उन्होंने कहा कि चीन ने सम्बंधित देशों के साथ नदी व बाढ़ की सूचना, आपदा न्यूनीकरण पर सहयोग किया है और यालुंग जंगबो पन बिजली परियोजना पर ज़रूरी संवाद किया है। चीन निचले भाग पर स्थित देशों के साथ सहयोग मजबूत कर उस क्षेत्र की जनता को कल्याण पहुंचाएगा।