आशा है कि अमेरिका चीन के साथ वार्ता से समानताएं बढ़ाएगाः चीनी विदेश मंत्रालय

(CRI)08:43:08 2025-07-23

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने 22 जुलाई को प्रेस वार्ता में चीन-अमेरिका व्यापार सलाह-मशविरे पर सम्बंधित सवाल के जवाब में बताया कि टैरिफ सवाल पर चीन का पक्ष निरंतर और साफ है। आशा है कि अमेरिका चीन के साथ दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के फोन कॉल में संपन्न अहम समानताएं लागू कर आर्थिक व व्यापारिक सलाह-मशविरा तंत्र की भूमिका निभाकर वार्तालाप के ज़रिये समानताएं बढ़ाएगा, गलतफहमी घटाएगा और सहयोग मजबूत करेगा ताकि चीन-अमेरिका सम्बंध के स्थिर, स्वस्थ व सतत् विकास को बढ़ावा मिले।