ह येनवे और लुवे ने विश्व युनिवर्सिटी गेम्स में चीन को पहला स्वर्ण पदक दिलाया
(CRI)09:04:06 2025-07-21
चित्र शिंगहवा एजेंसी से है
जर्मनी में चल रहे विश्व युनिवर्सिटी गेम्स में चीनी खिलाड़ी ह येनवे और लुवे ने गोताखोरी की महिला डबल्स 10 मीटर मंच की स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता। यह इस खेल समारोह में चीन का पहला स्वर्ण पदक है। मैच के बाद लुवे ने बताया कि मेरे देश और अपने लिए गौरव पाना बड़ी खुशी की बात है।
रात में चली तैराकी प्रतियोगिता में चीनी महिला टीम ने चार गुने 100 मीटर फ्री स्टाइल रेले की स्पर्द्धा में एक रजत पदक जीता, जबकि अमेरिकी टीम और इटालियन टीम ने अलग-अलग तौर पर पहला और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
महिला ताईक्वांगडो प्रतियोगिता में डेनमार्क की खिलाड़ी सांदसन ने स्वर्ण पदक जीता, जो इस खेल समारोह में पहला स्वर्ण पदक है।