तीसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय सप्लाई चेन एक्सपो में 6000 से अधिक सहयोग समझौते व इच्छा पत्र संपन्न
पाँच दिवसीय तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय सप्लाई चेन एक्सपो 20 जुलाई समाप्त हुआ। 20 जुलाई को हुई एक प्रेस वार्ता से पता चला कि इस एक्सपो में 6 हजार से अधिक सहयोग समझौते व इच्छा पत्र संपन्न किये गये।
इस मेले में उपस्थित देशी विदेशी उद्यमों व संस्थाओं की संख्या 1200 थी। दर्शकों की संख्या 2 लाख 10 हजार से अधिक थी, जो पिछले मेले से 5 प्रतिशत बढ़ी। प्रदर्शकों ने पहली बार 152 नये उत्पादों, तकनीकों व सेवाओं को दिखाया, जो पिछले एक्सपो से 67 प्रतिशत बढ़े।
चीनी व्यापार संवर्धन संघ के उपाध्यक्ष ली शिंगछेन ने कहा कि सप्लाई चेन एक्सो चीन की संपूर्ण सप्लाई चेन व्यवस्था और मजबूत उत्पादक व रचनात्मक क्षमता दर्शाता है। वैश्विक व्यवसाय चेन पर चीन का महत्वपूर्ण स्थान है। अगर आप चीन से नहीं जुड़ते, विश्व से जुड़ना मुश्किल है।
तीन साल में इस मेले में भागे लेने वाले बाहरी प्रदर्शकों का अनुपात साल दर साल बढ़ता रहा। इस साल में बाहरी प्रदर्शकों का अनुपात 35 प्रतिशत था,जो 75 देशों व क्षेत्रों में से थे।