सीआईएससीई चीन में उच्च स्तरीय खुलेपन का नया बिज़नेस कार्ड है
(CRI)09:36:00 2025-07-17
तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला एक्सपो (सीआईएससीई) 16 जुलाई को चीन की राजधानी पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि सीआईएससीई विभिन्न देशों के उद्यमों के लिए संसाधन साझा करने और तकनीक जोड़ने का बड़ा मंच ही नहीं, चीन में उच्च स्तरीय खुलेपन का नया बिज़नेस कार्ड भी है।
बताया जाता है कि 651 चीनी-विदेशी उद्यम और संगठन वर्तमान सीआईएससीई में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें विदेशी प्रदर्शकों का अनुपात 35 प्रतिशत तक पहुंचा। मेले के दौरान 100 से अधिक उत्पाद लांच होंगे, जो पिछले सीआईएससीई की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान सीआईएससीई के पूरे प्रदर्शनी कक्ष में पहली बार हरित विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी। इससे कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 1,100 टन से अधिक की कमी आने की उम्मीद है।