जातीय कार्य सुधार पर शी चिनफिंग के अहम विचारों की पुस्तक पाँच अल्पसंख्यक जातियों की भाषाओं में प्रकाशित
(CRI)13:34:05 2025-07-17
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के संयुक्त मोर्चा कार्य विभाग और राजकीय जातीय मामले आयोग से संपादित जातीय कार्य के सुधार पर महासचिव शी चिनफिंग के अहम विचारों की अध्ययन पुस्तक मंगोलियाई, शीत्सांग भाषा, उइगुर, कजाख और कोरियाई पाँच अल्पसंख्यक जातियों की भाषाओं में प्रकाशित हुई है और 17 जुलाई से देश भर में जारी की गई है।