शी चिनफिंग की पुस्तकों के परंपरागत चीनी संस्करण प्रकाशित

(CRI)09:42:12 2025-07-17


चित्र शिंगहवा एजेंसी से है

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की “शिक्षा पर चर्चा”, “शी चिनफिंग की सांस्कृतिक विचारधारा पर अध्ययन की रूपरेखा” और “क्लोज़-अप: गर्म क्षण” के परंपरागत चीनी संस्करण हाल में प्रकाशित हुए।

16 जुलाई को हांगकांग पुस्तक मेले के पहले दिन नई पुस्तकों का विमोचन हुआ। तीन पुस्तकों के परंपरागत चीनी संस्करण के प्रकाशन से हांगकांग और मकाओ के पाठक और अच्छे से शी चिनफिंग की नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद की विचारधारा समझ सकेंगे।