शी चिनफिंग ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की

(CRI)16:52:40 2025-07-15

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 15 जुलाई को पेइचिंग में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ के साथ मुलाकात की।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों पक्षों के समान प्रयास में चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का विकास कायम रहा। इससे दोनों देशों के लोगों को ठोस लाभ पहुंचा। चीन और ऑस्ट्रेलिया को आपसी रणनीतिक विश्वास मजबूत कर आपसी लाभ वाला सहयोग बढ़ाना चाहिए। इसके साथ दोनों देशों को लोगों के बीच मित्रता का विकास करने के साथ समान रूप से चुनौतियों व जोखिमों का सामना करना होगा।

वहीं, अल्बानीज़ ने कहा कि हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया-चीन संबंधों के विकास में सक्रिय प्रगति हुई। ऑस्ट्रेलिया चीन के साथ संबंधों को मूल्यवान समझता है और चीन के साथ संबंधों का विकास बढ़ाना चाहता है। यह न सिर्फ दोनों देशों के समान हितों, हल्कि क्षेत्रीय स्थिरता व समृद्धि के लिए भी लाभदायक है।